मधुबन: मधुबन के एसडीएम ने एग्री स्टैक योजना को शीघ्र संपादित करने के दिए निर्देश, लापरवाही पर सेवा से किया जाएगा अवमुक
Madhuban, Mau | Sep 29, 2025 मधुबन एसडीएम राजेश अग्रवाल ने सोमवार शाम 3 बजे नायब तहसीलदार, बीडीओ,एडीओ पंचायत, कानूनगो,लेखपालों व अन्य संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एग्री स्टैक की प्रगति को लेकर समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के लिए संचालित एग्री स्टैक योजना को सरकार की मंशा के अनुरूप त्वरित गति से संपादित किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया।