हिसार: हांसी: BJP विधायक के भाई व साथी पर रेप का मामला दर्ज, पीड़िता ने कहा- पेड़े के बहाने बुलाया, दुकान का शटर गिराया
भाजपा MLA विनोद भयाणा के बड़े भाई महेंद्र भयाणा और उनके साथी पर हिसार के हांसी में रेप की FIR दर्ज हुई है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उसे मिठाई लेने के बहाने दुकान में बुलाया गया। जहां दुकान का शटर गिराकर उसके साथ दोनों ने रेप किया।जब उसने विरोध किया तो उसके नाबालिग बेटे को गुंडों से उठवाने की धमकी दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार उनकी है, पुलिस उनका कुछ