मैहर: अधिवक्ता संघ मैहर के अध्यक्ष बने अनिल शुक्ला, शहरवासियों और अधिवक्ता बंधुओं ने दी बधाई
मैंहर में अधिवक्ता संघ का मतदान हुआ संपन्न।इस दौरान 298 में अधिवक्ता मतदाता बंधुओ में 243 अधिवक्ताओं ने किया मतदान। अनिल शुक्ला अधिवक्ता संघ मैंहर के बने अध्यक्ष नगर वासियो के साथ साथी अधिवक्ताओं ने उन्हें दी बधाईया।मतदान के दौरान अधिवक्ता बंधु दो गुटों में बटे नजर आए।लेकिन परिणाम आने के उपरांत सभी अधिवक्ता बन्धुओ ने उन्हें दी जीत की बधाईया।