आरोन: सिरसी गांव से 8 साल से लापता गीताबाई को खोजने के लिए सीबीआई ने ₹2 लाख का इनाम घोषित किया
गुना आरोन थाना के सिरसी गांव की युवती गीताबाई चंदेल को खोजने 5 नवंबर को सीबीआई ने बताने वाले को ₹2 लाख इनाम देने की घोषणा की है। गीताबाई चंदेल 1 अगस्त 2017 से लापता है। उच्च न्यायालय ग्वालियर के आदेश पर सीबीआई मामले की जांच कर रही है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। गीताबाई 4 फीट 5 इंच लंबी, रंग सांवला, घुंघराले बाल, दाहिने हाथ पर गीत गुदा हुआ है।