सागवाड़ा: ऑपरेशन पृथ्वी के तहत जेठाना में अवैध क्वार्टज परिवहन पर की गई बड़ी कार्रवाई
सागवाड़ा “ऑपरेशन पृथ्वी” के तहत जेठाना में अवैध क्वार्टज परिवहन पर बड़ी कार्रवाई डूंगरपुर जिले में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन पृथ्वी” के तहत पुलिस ने जेठाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए क्वार्टज पत्थर से भरे एक ट्रेलर और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है। दोनों वाहनों के चालकों को भी मौके से डिटेन किया गया है। थानाधिकारी मदनलाल खटीक