मंडला: ग्राम ख़ुकसर में प्राथमिक शाला का नया भवन-शिक्षक की संख्या बढ़ाने को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिया आवेदन#jansamasya
Mandla, Mandla | Sep 16, 2025 जिले के ग्राम पंचायत ख़ुकसर में प्राथमिक शाला भवन की स्थिति जर्जर हो गई है। जिसके चलते प्राथमिक शाला ग्राम में अन्य भवन में संचालित हो रहा है। वही ग्रामीणों ने बताया कि भवन में कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक की कक्षाएं संचालित हो रहे हैं जिसमें 26 बच्चे अध्यनरत हैं और 1 शिक्षक के द्वारा बच्चों की पढ़ाई संचालित हो रही है मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे जानकारी दी।