बिहटा: कुसाढीह गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक पिस्टल और दो मैगजीन बरामद की
Bihta, Patna | Nov 2, 2025 बिहटा के नेउरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसाढ़ीह गांव में सूचना पर पुलिस ने ऑपरेशन जखीरा के तहत छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक पिस्टल और दो मैगजीन को बरामद किया है। जिसकी लाइसेंस नागालैंड की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे कार्रवाई में जुटी है। मामला रविवार के दोपहर 1:15 के करीब की है।