मझगवां: चित्रकूट क्रासिंग कॉर्पोरेशन क्रेशर प्लांट पर ग्रामीणों का आरोप- सीमांकन बिना ज़मीन पर बना रहे बाउंड्रीवॉल
चित्रकूट के बरौंधा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत भियामउ के खेरवा में स्थित चित्रकूट क्रासिंग कॉर्पोरेशन क्रेशर प्लांट विवादों में घिर गया है। ग्रामीणों ने क्रेशर संचालक पर बिना किसी पूर्व सीमांकन और विधिवत नाप-जोख के ही उनकी निजी जमीन पर जबरन बाउंड्रीवॉल का निर्माण शुरू करने का गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि क्रेशर संचालक द्वारा उन पर दबाव बनाक