बेल्थरा रोड: नगरा में दो वार्डों में एक साथ शुरू हुआ निर्माण कार्य, अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर राम ने किया भूमि पूजन
नगरा नगर पंचायत में विकास कार्यों की रफ्तार अब तेज होती नजर आ रही है। गुरुवार को 1 बजे नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य का भूमि पूजन किया गया, वहीं वार्ड नंबर 9 में नहर बाईपास पर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत भी विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। जिसका शुभारंभ नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर राम ने किया।