गया टाउन सीडी ब्लॉक: झारखंड का नाबालिग युवक भटककर पहुंचा गयाजी स्टेशन, आरपीएफ ने चाइल्डलाइन को सौंपा
ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत एक नाबालिक लड़के को चाइल्ड हेल्प लाइन को किया गया सूर्पूद इसकी जानकारी आज दिनांक 10 नवंबर सोमवार की शाम 6 बजे आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने देते हुए बताया रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया, गया रेलवे स्टेशन पर गस्त कर रही थी इस दौरान प्लेटफॉम सं0 01 के दिल्ली छोर के पास एक नाबालिग लड़के अकेले पिठु बैग लिए हुए गुमसुम बैठा देखा।