मनिया: करीब 1 साल से फरार चल रहा वारंटी हुआ गिरफ्तार
Mania, Dholpur | Oct 21, 2025 कौलारी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार किया है। जिससे मामले को लेकर पूछताछ की गई। थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि न्यायालय से एक वर्ष से फरार चल रहे वारंटी छिददू पुत्र ग्यासी राम कुशवाहा निवासी रसंतपुर कौलारी को मालौनी खुर्द चौराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपी एक साल से वांछित चल रहा था, जिसे न्यायालय की पालना में गि