गोंडा: झंझरी व रूपईडीह ब्लॉक में 2.64 करोड़ रुपए के भुगतान की जांच शुरू, डीपीआरओ लालजी दुबे ने सचिवों को किया तलब
Gonda, Gonda | Nov 3, 2025 DPRO ने सोमवार दोपहर 12बजेबताया कि झंझरी व रुपईडीह ब्लॉक में 2.64 करोड रुपए के भुगतान की जांच शुरू कर दी गई है,एक ही फॉर्म को रुपया का भुगतान कर दिया गया था, केंद्रीय वित्त व राज्य वित्त आयोग से आवंटित 2.64 करोड रुपए की भुगतान की जांच को लेकर DPRO लालजी दुबे ने दोनों ब्लॉक में तैनात 20 सचिवों को संबंधित फाइल के साथ आज दोपहर अपने कार्यालय में तलब किया है।