पाली: शिकायत के आधार पर सूरजपोल पर चिकित्सा विभाग ने मिठाई की दुकान पर मारा छापा, जांच के लिए सैंपल लिए गए
Pali, Pali | Sep 15, 2025 सुरजपोल चैराहा पर स्थित कृष्णा मावा भंडार एण्ड कुल्फी पर शिकायतकर्ता ने बताया की उसने रबड़ी खरीदी थी। उसमें मरी हुयी कंसारी पायी इसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने दुकान पर बेची जा रही कलाकन्द व रबडी के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।