सिकंदराराऊ: दरियापुर में जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक युवक का सिर फटा, मौके पर पहुंची पुलिस
सिकंदरा राऊ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचौ के गांव दरियापुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। आरोप है कि कपिल नामक युवक के द्वारा अनुज प्रताप पर कुल्हाड़ी से बार कर दिया जिससे उसका सर फट गया। वही झगड़े की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई जिसके द्वारा दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।