भिंड: गोरमी में खाटू श्याम भगवान की जयंती समाजसेवियों एवं भक्तों ने धूमधाम से मनाई
Bhind, Bhind | Nov 1, 2025 खाटू श्याम भगवान की जयंती के अवसर पर 1 नवंबर को रात लगभग 9:00 बजे खाटू श्याम भगवान के भक्तों ने धूमधाम के साथ जयंती मनाई। इस दौरान जगह-जगह भंडारे लगाए गए। एवं गोरमी गोहद,मेहगांव आदि जगहों पर खाटू श्याम बाबा का एक श्याम बाबा के नाम की तर्ज पर जागरण किया गया। और भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किए गए।