खिरकिया नगर में नार्मदीय ब्राह्मण समाज के मांगलिक भवन का विस्तार कार्य कराया जा रहा है। नगर में नर्मदा पुराण कथा का वाचन करने पधारे छिदगांव (टिमरनी) निवासी पं. रमाकांत जोशी ने पुराण समापन पर गुरुवार को 5 बजे मांगलिक भवन पहुंचे। विकास कार्य की प्रगति देख उन्होंने 11 हजार रुपए की राशि भेंट की। साथ ही भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया।