भिंड: चौधरी पेट्रोल पंप के पास तीन आरोपियों ने महिला के साथ की मारपीट
Bhind, Bhind | Sep 19, 2025 दरअसल शुक्रबार की रोज शाम करीब 5 बजे पिंकी नामक महिला और विबेक,विशाल,हिमांशु नामक आरोपियों के बीच मामूली बात पर कहासुनी हो गई इसी बात पर विबेक,विशाल,हिमांशु नामक आरोपियों ने मिलकर पिंकी नामक महिला के साथ मारपीट कर दी।मारपीट की घटना के बाद पिंकी नामक महिला ने शहर कोतवाली पहुँच कर घटना की पुलिस से शिकायत कर दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रबाई शुरू कर दी