शादीपुर कोटवा निवासी पीड़ित ने रास्ते के विवाद मामले में ट्रांसफर हो चुके लेखपाल पर लगाया गंभीर आरोप, दिया बयान
Raebareli, Raebareli | Oct 19, 2025
सलोन तहसील क्षेत्र के,शादीपुर कोटवा निवासी दुर्गेश मौर्य ने रविवार को बयान देते हुए बताया कि,क्षेत्रीय लेखपाल जो पहले उनके गांव में तैनात थे,अब वह ट्रांसफर हो चुके हैं।फिर भी गांव में आकर उनके घर के सामने लगे पेड़ों को उखाड़ कर फेंक दिया,जब इसकी शिकायत उप जिला अधिकारी से की गई तो कोई सुनवाई नहीं हुई,मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बाद भी हो रही मनमानी