जसवंतनगर: धरवार पुलिस चौकी के पास अंबेडकर पार्क की मूर्ति क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी
जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम धरवार स्थित पुलिस चौकी के सामने बने प्राथमिक विद्यालय परिसर में लगे अंबेडकर पार्क की डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को बुधवार रात को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पाई तो गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने पुलिस के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।