हरिद्वार: बहादराबाद पुलिस की नशा तस्करों पर कार्रवाई जारी, मुस्तफाबाद रोड से 30 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
नशा तस्करों के खिलाफ बहादराबाद थाना पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले एक महीने में पुलिस 4 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गुरुवार को मुस्तफाबाद रोड से पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को और दबोच लिया। जिसके कब्जे से 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया और मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया।