कसिया: जमीन से आसमान तक सुरक्षा, कुशीनगर एयरपोर्ट बना अभेद किला, पीएम-सीएम के ट्रांजिट विजिट को लेकर प्रशासन अलर्ट
कुशीनगर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रांजिट विजिट को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। एयरपोर्ट से लेकर आसपास के इलाकों तक पुलिस तैनात है। मेडिकल टीम, सेफ हाउस और चेक प्वाइंट बनाकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।