बैरिया: बगही बघमंबरपुर पंचायत में महिला सशक्तिकरण, बालश्रम व दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान जारी रहेगा
बैरिया प्रखंड क्षेत्र के बगही बघमंबरपुर पंचायत में बुधवार को दोपहर करीब 2:30 बजे जागो बहन जागो संस्थान की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दर्जनों महिलाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संस्थापक संजय कुमार निशांत ने की। मौके पर तबस्सुन खातून, सुनीता देवी, नसीबा खातून, शबाना खातून, दीनानाथ शाह, एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य अजय चौधरी सहित संतोष चौधरी।