महिषी: महिषी विधानसभा: महागठबंधन के राजद प्रत्याशी गौतम कृष्णा ने नामांकन भरा, शिक्षा-स्वास्थ्य पर ज़ोर देने की बात कही
महिषी विधानसभा (77) से डॉ. गौतम कृष्ण (राजद), गूंजेश्वर साह (जदयू), राहुल पासवान (निर्दलीय), रंजीत सादा (निर्दलीय), देव नारायण यादव (जेएसपी), प्रियंका आनंद (बसपा), अरविंद कुमार (निर्दलीय), संजय पासवान (निर्दलीय), प्रशांत कुमार (आरजेपी) और विजय कुमार गुप्ता (आप) ने नामांकन किया। इस सीट पर जदयू और राजद के बीच कड़ा मुकाबला तय माना जा रहा है।