अशोक नगर: शहर में धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती, वाल्मीकि मंदिर से निकला भव्य चल समारोह
अशोकनगर में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शहर में भव्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जयंती समारोह की शुरुआत माता मढ़ मोहल्ला स्थित वाल्मीकि मंदिर पर सुबह से ही हो गई थी। यहां श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना की और रामायण का पाठ भी किया गया। भव्य चल समारोह निकाला।