टंडवा: वाराही मोड़ में घटना के 36 घंटे बाद जाम हटा, घायल मजदूर के आश्रितों को मिला एक लाख का मुआवजा
Tandwa, Chatra | Nov 6, 2025 थाना क्षेत्र के लकराही मोड़ के समीप बीते मंगलवार को हुए सड़क दुर्घटना के बाद मंगलवार की रात्रि से लगा जाम घटना के करीब 36 घंटे बाद गुरुवार को हटाया गया। घटना में घायल कुमरांग गांव निवासी सुरेश भुइयां के आश्रितों को पुलिस की तत्परता और ट्रांस्पोर्टिंग कंपनियो के सहयोग से एक लाख रूपये आर्थिक सहायता राशि दी गई। गौरतलब है कि बीते मंगलवार की रात्रि सड़क दुर्घटना