पधर: कुन्नू में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जनकल्याण योजनाओं का शिविर आयोजित किया गया
Padhar, Mandi | Sep 26, 2025 उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत कुन्नू में सुक्रवार को 1 बजे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पधर के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने की।शिविर में उपस्थित वृद्धजनों एवं ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।