दमयंती नगर: कलेक्टर ने जुझार घाट का निरीक्षण किया, पानी की टेस्टिंग कराई, शुद्ध पेयजल सरकार की प्राथमिकता
दमोह में शुद्ध व सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने राजनगर तालाब के बाद बुधवार सुबह जुझार घाट का निरीक्षण कर पानी की गुणवत्ता की जांच कराई। सिविल वार्ड में नाली के बीच पाइपलाइन फूटने से दूषित पानी मिलने पर तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। लीकेज सुधार कार्य तेज़ी से जारी है।