देवघर: जसीडीह के बढ़ैया गांव में पति-पत्नी के झगड़े के बाद पति ने किया विषपान, अस्पताल में भर्ती
जसीडीह के बढ़ैया गांव में सोमवार की शाम 6:00 बजे पति-पत्नी के झगड़े में पति ने विषपान कर लिया इसके बाद व्यक्ति की हालत बिगड़ने लगी उसे आनन फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसका इलाज चल रहा है घटना के संबंध में केटु दास के जीजा मोहित दास जी बताया कि कल पति-पत्नी में किसी बात को लेकर बहुत लड़ाई हुआ था जिसके बाद पत्नी मायके चली गई।