देहरादून: प्रेमनगर में सड़क किनारे संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया
देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अरुण कुमार उर्फ डी.के. के रूप में हुई है, जो मूल रूप से दिल्ली का निवासी था और कई वर्षों से देहरादून में रह रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक का एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।