बिशुनपुरा: राजस्थान में फंसा विशुनपुरा का मजदूर परिवार, ठेकेदार के चंगुल में तीन महीने से भटक रहा संजय कोरव
झारखंड में एक ओर सरकार “आदिम जनजाति उत्कर्ष अभियान” चला रही है, वहीं दूसरी ओर गढ़वा जिले का एक आदिम जनजाति परिवार राजस्थान में दर-दर भटकने को मजबूर है।गढ़वा जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के सारो गांव निवासी संजय कोरवा, पिता रामचंद्र कोरवा, रोजगार की तलाश में राजस्थान गया था। वहां एक ठेकेदार ने उन्हें काम देने का झांसा देकर अपने साथ ले गया, लेकिन बाद में उन