मऊ: रैपुरा के पवांरी में जमीनी विवाद के चलते पारिवारिक जनों ने मां-बेटे के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
Mau, Chitrakoot | Sep 29, 2025 रैपुरा के पवांरी मे बीती 22 सितंबर 2025 को जमीनी विवाद के चलते पारिवारिक जनों ने मां /बेटे माया और सोमत के साथ मारपीट किया है। पीड़ित ने बताया कि पारिवारिक जन जागेश्वर,दिनेश और मेवालाल द्वारा उनकी जमीन में कब्जा किया जा रहा था। वहीं पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ितों का आज सोमवार की दोपहर 12 बजे सोनेपुर जिला अस्पताल मे मेडिकल जांच कराया है।