हमीरपुर: मकराव के निकट NH-34 पर बाइक चालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर फरार हुआ, बाइक चालक की हुई मौत
हमीरपुर मौदहा कोतवाली के गांव मकराव के निकट मंगलवार को देर शाम बाइक को अज्ञात वाहन टक्कर मार कर फरार हो गया। एंबुलेंस के जरिए मौदहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महोबा जिले के कबरई के बरबई निवासी अमित है। यह जानकारी बुधवार को सात बजे मिली है।