मढ़ौरा: मढ़ौरा विधानसभा में 65 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ
मढ़ौरा विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों पर संध्या पांच बजे तक शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ इस दौरान क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई । गुरुवार की संध्या पांच बजे तक 65 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ। इस संबंध में मढ़ौरा एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी निधी राज ने कहा कि मढ़ौरा विधानसभा में 65 प्रतिशत मतदान पुर्ण हुआ है।