जयपुर: पुलिस थाना खोराबीसल ने ज्वेलरी के शोरूम में डकैती की योजना को विफल करते हुए, पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया
Jaipur, Jaipur | Oct 29, 2025 पुलिस थाना खोराबीसल ने डकैती की योजना को विफल करते हुए डकैती की योजना बनाते 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया। ज्वेलरी के शोरूम में रेकी के बाद डालने वाले थे डकैती।आरोपी गणेश सैनी पुलिस थाना खोराबीसल का व करण थाना सपोटरा करौली के हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।आरोपियों से 2 देसी कट्टा मय जिंदा कारतूस एक धारदार चाकू नकाब मिर्च पाउडर सरिए हथौड़े इत्यादि सामान बरामद किए।