देहरादून में विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नैनीडांडा सीएचसी के प्रभारी डॉ. आशुतोष त्रिपाठी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। डॉ. त्रिपाठी ने अदालीखाल पीएचसी पर तैनात नर्सिंग अधिकारी से उनकी तैनाती उसी स्थान पर बनाए रखने के एवज में यह रकम मांगी थी। वहीं शिकायत के बाद विजिलेंस ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा था.