कोंडागांव: माकड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पीड़िता का सौतेला भाई बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार, गर्भ के रहस्य ने खोली पोल
कोण्डागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र में 8–9 माह पूर्व बलात्कार की शिकार हुई पीड़िता के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोप किसी अज्ञात व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पीड़िता का सौतेला भाई ही निकला। पीड़िता 06 नवंबर 2025 को एक नवजात शिशु की मां बनी, जिसके बाद प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।