चाचौड़ा: चाचौड़ा बीनागंज में खाद्य विभाग की छापेमारी, दुकानदारों में हड़कंप, दुकानें बंद कर भागे, टीम ने लिए सैंपल
Chachaura, Guna | Oct 10, 2025 चाचौड़ा बीनागंज में जिला खाद्य विभाग ने दीपावली को लेकर मिठाई नमकीन मिष्ठान भंडार की दुकानों पर 10 अक्टूबर को छापामार कार्यवाही की। कुछ दुकानदार दुकान बंद कर भाग गए। टीम ने मिठाई नमकीन मिष्ठान भंडारों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। जो लोग भाग गए उन पर दोबारा छापामार कार्रवाई होगी। चाचौड़ा तहसीलदार मयंक खेमरिया पटवारी और खाद्य विभाग की टीम मौजूद रही।