आंती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कावर में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजू चौधरी, पिता कृष्ण चौधरी, ग्राम कावर, थाना आंती, जिला गया के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके पास से शराब बनाने वाले उपकरणों के साथ 40 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की है।