मीरगंज थाना क्षेत्र के नरयणीया पेट्रोल पंप के पास बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल युवक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के धतीवना गांव निवासी ब्रिज बिहारी सिंह के पुत्र सुमित कुमार के रूप में की गई है। घायल सुमित के बाएं हाथ पर गोली लगी है।