बारा: गौरा में तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने घर में मारी टक्कर, ग्रामीणों ने दौड़ाकर चालक को पकड़ा और पुलिस को सौंपा
Bara, Allahabad | Oct 19, 2025 कौंधियारा थाना क्षेत्र के गौरा में आज रविवार रात समय लगभग 08:40 के आसपास एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन चालक ने अनियंत्रित होकरके सामने घर में मारी टक्कर। घटना के बाद चालक भागने लगा तो ग्रामीणों ने दौड़कर चालक को पकड़ा।और सूचना पर पहुंची पुलिस तो ग्रामीणों ने चालक को पुलिस को सौंपा।