हिण्डौन: मेंहदीपुर बालाजी पुलिस ने बालाजी मंदिर से गायब 3 नाबालिग लड़कियों को अपनी मर्जी से अलीगढ़ व हाथरस, यूपी से किया दस्तयाब
करौली एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में गठित पुलिस टीम के निर्देश पर मेंहदीपुर बालाजी पुलिस ने बालाजी मंदिर में टीका लगाने के बाद 23 अक्टूबर से घर नहीं लोटने के मामले में 3 नाबलिग लड़किया की तलाश में पुलिस ने CCTV कैमरों के माध्यम से तलाश करते हुए यूपी के जिला अलीगढ व जिला हाथरस से 3 नाबालिग लड़कीयो ं को पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया।