ग्वालियर गिर्द: उरवाई गेट पर शराबी युवक का फिल्मी गाने के साथ हंगामा, बीच सड़क रोका ट्रैफिक, पुलिस को सौंपा
शराब के नशे में सड़क को मंच बना लिया… फिल्मी गाना गुनगुनाते हुए एक युवक ने बीच सड़क ऐसा हंगामा किया कि ट्रैफिक थम गया और लोगों की जान जोखिम में पड़ गई। ग्वालियर के उरवाई गेट चौराहे पर शुक्रवार शाम 8 बजे हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।