ताखा: पुरेला गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 17 ब्लड के सैंपल लिए
Takha, Etawah | Sep 30, 2025 *पुरेला गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए 17 ब्लड के सैंपल* आपको बताते चले कल दिन गुरुवार दोपहर समय करीब 1 बजे ताखा क्षेत्र ऊसराहार के अंतर्गत ग्राम पुरैला में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर लिए 17 ब्लड सैंपल 43 मरीजों को दवाई वितरण की।