विकासखंड खलीलाबाद के मझगवां गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर हल्का लेखपाल के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में तैनात लेखपाल द्वारा घरौनी बनाने में घोर लापरवाही की गई थी। वहीं वर्तमान में तैनात लेखपाल घरौनी में संशोधन के नाम पर प्रति व्यक्ति 10–10 हजार रुपये की अवैध वसूली कर रहे हैं।