जौनपुर: जौनपुर में यातायात माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, 361 वाहनों का चालान किया गया
पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभके निर्देशन में "यातायात माह नवम्बर 2025" के अंतर्गत सोमवार की सुबह करीब 10 बजे श्रीमती गुलाबी देवी इंटर कॉलेज, कन्हइपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में करीब 300 छात्रों ने क्विज, संभाषण, रंगोली, चित्रकला, पोस्टरकला और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया।