प्रतापपुर: विधायक पोर्ते ने निभाया वादा, प्रतापपुर के किसानों को दीपावली पर मिली बड़ी सौगात, ₹6 करोड़ 96 लाख का बोनस ट्रांसफर
दीपावली का पर्व इस बार गन्ना किसानों के लिए विशेष खुशियाँ लेकर आया।वर्षों से बोनस की बाट जोह रहे मां महामाया शक्कर कारखाना केरता से जुड़े कृषकों के खातों में इस बार 6 करोड़ 96 लाख रुपये का बोनस सीधे ट्रांसफर कर दिया गया ।पर इस आर्थिक राहत की असली नायिका अगर कोई हैं, तो वह हैं- प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते, जिन्होंने इस मुद्दे को सिर्फ उठाया ।