संडीला: संडीला पुलिस ने आतिशबाजी के विस्फोटक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
Sandila, Hardoi | Oct 14, 2025 दीपावली के मद्देनजर आतिशबाजी एवं विस्फोटक सामग्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संडीला पुलिस ने सोमवार रात जानकारी दी कि दुर्गेश सिंह निवासी गाडी अड्डा सदर बाजार थाना संडीला को सडक के किनारे दुकान लगाकर अवैध रूप से आतिशबाजी पटाखे का भंडारण करने के संबंध में आतिशबाजी पटाखे सहित गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना संडीला पर केस दर्ज किया है।