महनार: इशाकपुर में बालू से लदा ट्रक फंसा, 5 किलोमीटर लंबा जाम लगा, लोगों को हुई परेशानी
महनार बाजार स्थित इशाकपुर में रविवार की सुबह एक बालू लदा ट्रक सड़क के बीच फंस जाने से एनएच-122बी पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस जाम के कारण महनार अम्बेडकर चौक से लेकर लावापुर चौक तक करीब पांच किलोमीटर लंबी गाड़ियों की कतार लग गई।जानकारी के अनुसार, इशाकपुर के पास एनएच-122बी पर सड़क निर्माण का कार्य जारी है। इसी क्रम में पुराने सड़क की खुदाई की जा रही थी।