बरबीघा थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग क्षेत्र से तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल। गौरतलब है कि बरबीघा थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार की शाम जेल भेज दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए बरबीघा थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से मामले दर्ज थे और वे फरार चल रहे थे।