गिधौर: गिद्धौर स्थित हाई स्कूल मोड़ के पास दो बाइकों की टक्कर में युवक-युवती घायल, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
Gidhaur, Jamui | Sep 16, 2025 गिद्धौर-जमुई मुख्य स्थित हाईस्कूल मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में कुमरडीह गांव निवासी आयुष कुमार व दीपिका कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उक्त जानकारी मंगलवार को 6 बजे दी गई।